3.6 C
New York
Thursday, February 13, 2025

Buy now

spot_img

इस अंदाज में दैत्याकार सांप के साथ लेटी रहती है लड़की, रातभर पुचकारती, फिर करती है ये काम!

दुनियाभर में एक से बढ़कर एक खतरनाक सांप मौजूद हैं. इनमें से कोई सांप अपने जहर से किसी की भी जान लेने में माहिर होता है, तो कोई बड़े से बड़े जीव को ही निगल जाता है. कई सांप ऐसे भी होते हैं, जो जहरीले नहीं होते. इसके बावजूद उन्हें देखकर लोगों के हाथ-पांव फूल जाते हैं. लेकिन कई ऐसे लोग भी हैं, जो इन सांपों के बीच रहने के आदि होते हैं. वे अपने घरों में इन सांपों को पालते हैं, खाना खिलाते हैं. यहां तक की साथ में ही सोते भी हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक महिला इस अंदाज में दैत्याकार अजगर सांप के साथ लेटी है, जिसे देखकर हैरानी होगी. वो रात भर उस सांप को पुचकारती है, फिर बेखौफ होकर ऐसा काम करती है, जिसके बारे में सोचकर ही डर लगेगा. दरअसल, वो महिला सांप के मुंह के सामने ही अपना सिर रखकर सो जाती है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला नाइट ड्रेस में रजाई ओढ़कर लेटी हुई है. महिला का नाम लौरा लियोन (Laura Leon) है. इनर गारमेंट्स में नजर आ रही ये महिला अपने बगल में एक दैत्याकार अजगर को लिटा लिया है. महिला यूं तो सो रही होती है. लेकिन जैसे ही उसकी नींद खुलती है, उसकी चिंता अजगर का खयाल रखने की होती है. वो नींद से जागकर अजगर को हाथों से सहलाती है, पुचकारती है. अजगर भी बड़े आराम से उसके बगल में शांति से लेटा हुआ है. इसके बाद महिला अपना चादर ठीक करती है. अजगर का मुंह उसके चेहरे के बिल्कुल सामने होता है. लड़की धीरे से अपने तकिए को एडजस्ट करती है और उस पर सिर रखकर सुकून से सो जाती है. लेकिन यकीन मानिए, जिन लोगों को सांप देखकर ही डर लगता है, वो लोग लड़की के इस काम को देखकर डर ही जाएंगे. ऐसी हिम्मत आम लोगों में शायद ही देखने को मिले. लेकिन लड़की बेखौफ होकर सो जाती है.

संबंधित समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

जुड़े रहो

0FansLike
0FollowersFollow
22,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर