3.6 C
New York
Thursday, February 13, 2025

Buy now

spot_img

घर पहुंचा पूर्व PM मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर

 

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया. मनमोहन सिंह को गुरुवार की शाम तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया था. वह दो बार देश के प्रधानमंत्री रहे. उन्होंने मई 2004 से मई 2014 तक केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार का नेतृत्व किया.

उनकी मृत्यु के बारे में एक बयान जारी कर कहा गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें उम्र संबंधी स्वास्थ्य कारणों की वजह से गुरुवार (26 दिसंबर 2024) शाम को आठ बजकर छह मिनट पर AIIMS में भर्ती कराया गया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें “भारत के सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक” बताया, जिनकी विरासत देश के इतिहास में अमर रहेगी. कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा कि मनमोहन सिंह ने असीम बुद्धिमत्ता और ईमानदारी के साथ भारत का नेतृत्व किया. उन्होंने कहा कि सिंह के निधन से उन्होंने एक मार्गदर्शक खो दिया है.

संबंधित समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

जुड़े रहो

0FansLike
0FollowersFollow
22,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर