3.6 C
New York
Thursday, February 13, 2025

Buy now

spot_img

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2024: कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक, 35 नामों पर होगा फैसला, जानिए कैसी हो सकती है लिस्ट

Delhi Assembly Elections 2024: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में राहुल गांधी 28 दिसंबर को उत्तरपूर्वी दिल्ली के सीमापुरी में सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो राहुल गांधी दिल्ली के दलित और मुस्लिम वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे. 

वहीं, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक मंगलवार (24 दिंसबर) को सुबह 10 बजे हो सकती है. इस बैठक में करीब 35 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे.

इन बड़े नामों पर अलग सकती है मुहर

बड़े नामों में जंगपुरा से मनीष सिसोदिया के खिलाफ वरिष्ठ नेता फरहाद सूरी मैदान में उतर सकते हैं. वहीं, बिजवासन से देवेंद्र सहरावत और मटिया महल से असीम अहमद खान के  नाम पर मुहर लग सकती है. ये दोनों आम आदमी पार्टी में पूर्व विधायक रहे है. आसिम अहमद खान को अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के आरोप में अपनी कैबिनेट से बेदखल किया था. देवेंद्र सहरावत पहले बीजेपी और फिर शिवसेना में थे.

घोषणा पत्र तैयार करने के लिए हुई थी बैठक

इससे पहले कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए घोषणा पत्र तैयार करने के संबंध में सोमवार को एक बैठक आयोजित की थी. इस दौरान कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख देवेंद्र यादव ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पार्टी ने घोषणापत्र में क्या शामिल किया जाना चाहिए, इस पर लोगों से बातचीत की है. 

देवेंद्र यादव ने कहा, ‘हमारा मानना है कि केवल वही वादे किए जाने चाहिए जिन्हें पूरा किया जा सके. कांग्रेस केवल बातें करने में विश्वास नहीं रखती.’ उन्होंने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) मिलकर झूठे वादों से दिल्ली की जनता को गुमराह कर रही है. 

‘कर रहे हैं खोखले वादे’ 

देवेंद्र यादव ने आरोप लगाया, ‘दोनों पार्टियां विधानसभा चुनावों को देखते हुए खोखले वादे और बयानबाजी कर रही हैं, हालांकि दिल्लीवासी इस बार उनके झांसे में नहीं आएंगे, क्योंकि पिछले 10 वर्षों में भाजपा और आप का इतिहास भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और अधूरे वादों का रहा है.’ उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता संसद में बाबासाहेब आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में राष्ट्रीय राजधानी के सभी जिलों और ‘ब्लॉक’ में पदयात्रा करेंगे. उन्होंने अमित शाह के इस्तीफे और तत्काल माफी की मांग की. 

संबंधित समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

जुड़े रहो

0FansLike
0FollowersFollow
22,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर