3.6 C
New York
Thursday, February 13, 2025

Buy now

spot_img

Airport News: एयर ट्रैवल की है तैयारी, तो जान लें यह नया नियम, कहीं एयरपोर्ट पर भरनी न पड़ जाए मोटी रकम

New Airline Baggage Policy: यदि आप भी एयर ट्रैवल की तैयारी में हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद खास है. घर से एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले आप ब्‍यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्‍योरिटीज (बीसीएएस) की नई हैंड बैगेज पॉलिसी को अच्‍छी तरह से समझ लीजिए. कहीं ऐसा ना हो कि आप एयरपोर्ट पहुंचे और नए नियमों के बारे में पता न होने की वजह से आपको बेवजह परेशानियों का सामना करना पड़ जाए.

जी हां, प्री-इंबार्केशन सिक्‍योरिटी चेक प्‍वाइंट पर लगातार बढ़ रही पैसेंजर की भीड़ को देखते हुए ब्‍यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्‍योरिटीज (बीसीएएस) और एयरपोर्ट की सुरक्षा संभाल रही सेंट्रल इंटस्ट्रियल सिक्‍योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) ने नई हैंड बैग पॉलिसी को लेकर सख्‍ती कर दी है. बीसीएएस और सीआईएसएफ की सख्‍ती के चलते अब एयरलाइंस भी नई हैंड बैगेज पॉलिसी को लेकर एक्टिव हो गई है.

7 किलो का एक बैग ले जाने की होगी इजाजत
दरअसल, बीसीएएस की नई हैंड बैगेज पॉलिसी के अनुसार अब एक पैसेंजर के साथ एक ही बैग बतौर हैंड बैगेज एयरक्राफ्ट के भीतर ले जाने की इजाजत होगी. अब पैसेंजर भले ही डोमेस्टिक फ्लाइट से फ्लाइट कर रहे हों या फिर इंटरनेशनल फ्ललाइट से एयर ट्रैवल के लिए जा रहे हों, उन्‍हें एयरक्राफ्ट के भीतर सिर्फ एक ही हैंग बैगेज या केबिन बैगेज ले जाने की इजाजत दी जाएगी. अतिरिक्‍त बैगेज पैसेंजर को चेकइन कराना होगा.

एयर इंडिया के अनुसार, यदि आप इकनॉमी या प्रीमियम इकोनॉमी क्‍लास में ट्रैवल कर रहे हैं तो आपको सिर्फ 7 किलो तक का एक हैंड बैगेज एयरक्राफ्ट में ले जाने की इजाजत होगी. वहीं आप फस्‍ट क्‍लास या बिजनेस क्‍लास में सफर कर रहे हैं तो यह लिमिट करीब 10 किलो होगी. एयरलाइंस के अनुसार, इस बैगेज ही हाइट 55 सेंटीमीटर (21.6इंच) लेंथ 40 सेंटीमीटर(15.7 इंच) और विड्थ 20 सेंटीमीटर (7.8 इंच) से अधिक नहीं होनी चाहिए.

2 मई से पहले की है टिकट बुकिंग, मिलेगी यह छूट
एयरलाइंस के अनुसार, पैसेंजर के हैंड बैगेज का टोटल डाइमेंशन 115 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होना चाहिए. इसके अलावा, यदि हैंड बैगेज का कुल वजन निर्धारित बैगेज अलाउंस से ज्‍यादा है या केबिन बैगेज का आकार निर्धारित मानकों से अधिक है तो पैसेंजर्स को एडिशनल बैगेज चार्जेज का भुगतान करना पड़ सकता है. इसके साथ ही, यदि आपने 2 मई 2024 से पहले अपनी टिकट बुक कराई है तो इकॉनोमी पैसेंजर के लिए यह छूट 8 किलोग्राम होगी.

वहीं, प्रीमियम इकोनॉमी के पैसेंजर के लिए यह छूट 10 किलो और फर्स्ट या बिजनेस क्‍लास के लिए 12 किलो होगी. यदि आपने 2 मई 2024 से पहले अपना टिकट बुक कराया है और उसमें किसी भी तरह का संशोधन 2 मई 2024 के बाद कराया है तो आपको नई बैगेज पॉलिसी के तहत हैंड बैगेज एयरक्राफ्ट में जाने की इजाजत मिलेगी.

हैंड बैगेज को लेकर क्‍या हैं इंडिगो के नियम
वहीं, इंडिगो एयरलाइंस की बात करें तो एक पैसेंजर 115 सेंटीमीटर डाइमेंशन वाले बैग को बतौर केबिन बैगेज ले जा सकते हैं. इस बैग का भार किलो से अधिक नहीं होना चाहिए. इंडिगो एयरलाइंस एक हैंड बैग के साथ पैसेंजर को एक पर्सनल बैग भी ले जाने की इजाजत दे रही है, जिसमें लेडीज पर्स और छोटा लैपटॉप बैग शामिल है. यहां एयरलाइंस ने साफ किया है कि लेडीज पर्स और लैपटॉप बैग का भार 3 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए.

Tags: Air india, Airport Diaries, Aviation News, Indigo Airlines

संबंधित समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

जुड़े रहो

0FansLike
0FollowersFollow
22,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर