3.6 C
New York
Thursday, February 13, 2025

Buy now

spot_img

6 लाख की लागत, 5 क्विंटल रुई; बनाया ऐसा स्नोलैंड कि स्विट्जरलैंड भी फेल! जानें क्या है खास…

बोकारो. बोकारो के सेक्टर 4 मजदूर मैदान में आयोजित डिज्नीलैंड मेले में इस बार खास स्विट्जरलैंड के स्नोलैंड पर आधारित थीम बनाया गया है जो लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है. इस विशेष थीम को बनाने में करीब 6 लाख रुपये की लागत आई है, जिसमें लगभग 500 किलो रुई का उपयोग कर अद्भुत बर्फीला आइलैंड तैयार किया गया है.

स्नोलैंड थीम में प्रवेश करते ही दर्शकों को सुंदर आर्टिफिशियल वॉटरफॉल देखने को मिलता है. जिसमें 24 घंटे लगातार पानी बहती रहती है. इसके अलावा गाड़ी पर बैठा सांता क्लास ,पेंगुइन , स्नो बियर प्रमुख आकर्षण का केंद्र हैं.

कोलकाता के कलाकारों ने बनाया है थीम
स्नोलैंड थीम के निर्माता अजीत कुमार ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि इस बार डिज्नीलैंड मेले में लोगों को कुछ नया और हटके देखने को मिलेगा और अब बोकारोवासी भी स्वीटजरलैंड  के स्नोलैंड का मजा बोकारो में ले पाएंगे. आगे अजीत ने बताया कि इसे थीम को तैयार करने में 25 दिन का समय लगा और कोलकाता और बोकारो के कारीगरों ने मिलकर इस थीम को तैयार किया है जो दिखने में बहुत ही दिलचस्प है और इसके निर्माण में कुल 6 लाख रुपए कि लागत आई है जिसमें करीबन 500 किलो रई का इस्तेमाल किया गया है और यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर आनंद ले रहे हैं.

एंट्री शुल्क और समय
20 रूपए का एंट्री शुल्क देकर ग्राहक दोपहर 3:00 से लेकर रात 9:00 बजे तक स्नोलैंड और मेले का लुफ्त उठा सकते हैं. वहीं डिज्नीलैंड मेला दखने आई पर्यटक निधी ने बताया कि उन्हें यह थीम बहुत पसंद आई है और रुई से बनी स्नोलैंड का थीम काफी नया और सुंदर है.

Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Local18, Water Park

संबंधित समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

जुड़े रहो

0FansLike
0FollowersFollow
22,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर