नई दिल्ली. टीम इंडिया की ऑलराउंडर हरलीन देओल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतकीय पारी खेली. यह इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका पहला शतक है. इससे पहले उन्होंने कभी किसी फॉर्मेट में सेंचुरी नहीं लगाई थी. हरलीन देओल ने मात्र 99 गेंदों में अपना पहला वनडे शतक जड़ा. इस शतक से 26 वर्षीय हरलीन ने अपनी क्लास और संयम का परिचय दिया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत कप्तान स्मृति मंधाना के नेतृत्व में मजबूत रही. मंधाना ने रन आउट होने से पहले 47 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. उनकी सलामी जोड़ीदार प्रतीक रावल ने भी 86 गेंदों पर शानदार 76 रनों की पारी खेलकर प्रभावित किया. हरलीन ने तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए शतक ठोक दिया. हरलीन ने अपनी पारी में 16 चौके लगाए.
IND vs AUS: ‘जायसवाल, पंत, गिल एक ही नाव में सवार…’ 3 बल्लेबाजों को लेकर ये क्या बोल गए रोहित?
पारी में हरलीन 115 रन बनाकर आउट हुई. इसके लिए उन्होंने 103 गेंदों का सामना किया. उनका स्ट्राइक रेट 111 का रहा. हरलीन के शतक ने उन्हें शीर्ष खिलाड़ियों की सूची में शामिल कर दिया. वह नेशनल टीम के लिए तीसरे नंबर पर आकर वनडे शतक बनाने वाली पांचवीं भारतीय बल्लेबाज बन गईं. वह अंजुम चोपड़ा और मिथाली राज जैसी दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल हो गईं.
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 17:36 IST