3.6 C
New York
Thursday, February 13, 2025

Buy now

spot_img

स्मृति मंधाना की फिफ्टी, हरलीन देओल का शतक, दूसरे वनडे में जीती टीम इंडिया, सीरीज पर भी जमाया कब्जा

नई दिल्ली. भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार जीत दर्ज की. इस तरह भारत ने वनडे सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. हरलीन देओल (115) के शानदार शतक की मदद से भारत ने मंगलवार को दूसरे वनडे मैच में 115 रन से बेहतरीन जीत दर्ज की. भारत ने पहली पारी में पांच विकेट पर 358 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. जिसे वेस्टइंडीज चेज नहीं कर सकी.

ओपनिंग करने आई शानदार लय में चल रही स्मृति मंधाना ने 47 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 52 रन बनाए. मंधाना ने प्रतिका के साथ भारत को लगातार दूसरे मैच में पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के साथ शानदार शुरुआत दिलायी. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई हरलीन ने 103 गेंद की पारी में 16 चौके जड़े. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए प्रतिका रावल (76) के साथ 75 गेंद में 62, तीसरे विकेट के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर (22) के साथ 41 गेंद में 43 और चौथे विकेट के लिए जेमिमा रोड्रिग्स (52) के साथ 71 गेंद में 116 रन की साझेदारी की.

हरलीन देओल ने शमीलिया कॉनेल की गेंद पर चौका लगाकर 98 गेंद में अपना पहला शतक पूरा किया. कप्तान हरमनप्रीत कौर एफी फ्लेचर के खिलाफ आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गयी। वेस्टइंडीज ने हरमनप्रीत के आउट होने के बाद राहत की सांस ली लेकिन जेमिमा ने क्रीज पर आते ही बड़े शॉट खेलकर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

वेस्टइंडीज की टीम 359 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 243 रन पर ही ऑलआउट हो गई. वेस्टइंडीज के लिए कप्तान हेली मैथ्यूज ने शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने 109 गेंदों में 106 रन बनाए. इसके अलावा कोई खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा नहीं पार सका. नतीजा यह हुआ कि वेस्टइंडीज की टीम स्कोर को चेज नहीं कर सकी. भारत की ओर से प्रिया मिश्रा ने 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा दीप्ति शर्मा, तितास साधु और प्रतिका रावल ने भी 2 विकेट लिए.

FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 21:18 IST

संबंधित समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

जुड़े रहो

0FansLike
0FollowersFollow
22,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर