2.7 C
New York
Thursday, February 13, 2025

Buy now

spot_img

बलबला रहे सीवर से निकल रहा था गंदा पानी, अंदर सीढ़ी डाले खड़ा था शख्स, फिर नाले से बाहर आया ‘वो’!

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिसे देखकर हैरानी होती है. इनमें से किसी वीडियो में लोगों की लग्जरी लाइफ देखने को मिलती है, तो किसी वीडियो में जीवन का संघर्ष नजर आता है. कुछ लोग नोटों को रद्दी कागज की तरह उड़ाते हैं और बेपनाह पैसा खर्च करते हैं, तो कुछ लोगों को दो जून की रोटी भी नसीब नहीं होती. ऐसे लोग मजबूरी में कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं, ताकि अपने परिवार को भूखे सोने से बचा सकें. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक शख्स पैसा कमाने की खातिर ऐसा काम कर रहा है, जिसे देखकर आपका भी कलेजा कांप उठेगा. इस वीडियो में वो शख्स शौच-मलमूत्र से भरे सीवर में अंदर डुबकी लगाता है और बलबला रहे नाले की सफाई करता है. सीवर की गंदगी जब पूरी तरह से क्लियर बहने लगती है, तब अचानक ‘वो’ बाहर निकलता है. यह नजारा देखकर कोई भी उदास हो जाएगा.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि सड़क के बीचों-बीच सीवर का पानी बलबला कर बाहर निकल रहा है. उससे सड़क पर गंदगी भी बाहर निकल रही है. लोग पैर बचाकर उस गंदगी से बचने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन एक आदमी सीवर का मुंह खोलकर उसमें सीढ़ी डाले खड़ा है. सीवर से बदबू भी आ रही है, लेकिन वो शख्स मुंह में सिगरेट दबाए सीढ़ी को पकड़कर खड़ा है. सीवर पूरी तरह से भरा हुआ है और उसके पानी का बाहर निकलना बंद नहीं होता. लेकिन वहां से गुजर रहे लोग उसे पलट-पलटकर देखते रहते हैं. अचानक सीवर के अंदर का पानी पूरी तरह से गायब हो जाता है. समझ नहीं आता कि आखिर सीढ़ी लगाकर शख्स ने ऐसा क्या कर दिया, जो गंदगी एक झटके में गायब हो गई. लेकिन तभी एक भयावह नजारा सामने आता है. नाले के अंदर से वो शख्स बाहर निकलता है, जिसके लिए सीढ़ी लगी थी. जी हां, नाले की जिस बदबू को लोग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे, जिससे बचकर दूर भाग रहे थे, उसी में इस शख्स ने डुबकी लगाई.

संबंधित समाचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

जुड़े रहो

0FansLike
0FollowersFollow
22,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

ताजा खबर