- December 24, 2024, 17:59 IST
- cricket NEWS18HINDI
मेलबर्न. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार है इसीलिए फैंस की उम्मीदें बहुत बढ़ गई है. टीम इंडिया ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया था. इससे पहले 2018 में 137 रनों से जीत दर्ज की थी और 2014 में ड्रॉ ने मेलबर्न में भारत के मजबूत रिकॉर्ड की नींव रखी है. हालांकि भारत को एमसीजी पर आखिरी हार 2011 में मिली थी और तब से टीम इंडिया ने अपराजेय क्रम को रकरार रखा है.