नई दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मंगलवार को पांच राज्यों के लिए राज्यपालों की नियुक्ति की गई, जिसमें पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया जाना सबसे अहम माना जा रहा है. गृह सचिव रह चुके अजय कुमार भल्ला कुछ समय पहले ही रिटायर हुए थे. मणिपुर में हिंसा के हालात पर काबू पाने के लिए भारत सरकार ने जो शांति प्रक्रिया रणनीति तैयार की, उसमें अजय कुमार भल्ला की भूमिका बेहद अहम थी जो कि उस वक्त गृह सचिव थे.
गृह मंत्रालय ने अजय कुमार भल्ला के कामकाज को देखते हुए उन्हें चार बार एक्सटेंशन भी दिया गया था. गृहमंत्री अमित शाह के कार्यकाल के दौरान अजय कुमार भल्ला गृह सचिव थे, जिन पर देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी थी. अजय कुमार भल्ला के बारे में सबसे खास बात यह है कि वह पिछले 52 साल में देश के ऐसे दूसरे दूसरे गृह सचिव रहे हैं, जिन्होंने इस पद पर पांच साल या इससे अधिक समय तक काम किया है.
अजय कुमार भल्ला के अलावा पूर्व सेना प्रमुख विजय कुमार सिंह को मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया है. वहीं, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. राष्ट्रपति भवन के अनुसार, खान के स्थान पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा कि आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति मुर्मू ने ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
बयान में कहा गया है कि मिजोरम के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति को दास के स्थान पर ओडिशा का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है. बयान में कहा गया है कि ये नियुक्तियां उस तारीख से प्रभावी होंगी, जिस दिन वे अपने-अपने कार्यालयों का कार्यभार संभालेंगे.
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 23:00 IST