नई दिल्ली: अब पूरी दुनिया में नए भारत की धमक दिखाई दे रही है. रूस हो या अमेरिका, हर किसी के लिए अब भारत अहम बन गया है. अब पहले वाला भारत नहीं जो कोई भारत की बात टाल दे. भारत अब जो कहता है वह ग्लोबल मुद्दा बन जाता है. अब बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा पर भारत की आवाज बुलंद होती जा रही है. जहां भी मामला फंसता है या कुछ बड़ा मैटर होता है, वहां भारत के जयशंकर खड़े रहते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही है. अब जब बांग्लादेश अपनी नीचता पर उतर आया है, ऐसे में जयशंकर उसकी क्लास लगवाने अमेरिका निकल पड़े हैं.
जयशंकर के अमेरिका में लैंड करने से पहले ही इसका एक्शन दिख गया. एस जयशंकर के पहुंचने से पहले ही अमेरिका ने बांग्लादेश के चीफ मोहम्मद यूनुस को फोन घुमाया और हिंदू हिंसा पर फटकार लगाई. अमेरिका के सामने भीगी बिल्ली बने मोहम्मद यूनुस ने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा न होने देने की बात कही.
6 दिनों की यात्रा पर जयशंकर
दरअसल, विदेश मंत्री एस जयशंकर आज से अमेरिके के 6 दिनों के दौरे पर हैं. जयशंकर अमेरिका के लिए रवाना हो चुके हैं. जयशंकर के पहुंचने से पहले ही एक्शन दिखने लगा. अमेरिका ने हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार को लेकर बांग्लादेश को फोन घुमाया. उसके मुखिया मोहम्मद यूनुस को नसीहत दी और किसी तरह के अत्याचार न करने के लिए खबरदार भी किया.
अमेरिका के सामने क्या कहा?
जी हां, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने सोमवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से बात की. अमेरिका के सामने बांग्लादेश ने सभी के मानवाधिकारों का सम्मान और रक्षा करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई. अमेरिका के सामने मोहम्मद यूनुस ने सभी लोगों के मानवाधिकारों का सम्मान करने और उनकी रक्षा करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो.
बांग्लादेश की कान ऐंठवाएंगे जयशंकर
जयशंकर ऐसे वक्त में अमेरिका के दौरे पर हैं, जब भारत के सामने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा सबसे बड़ा मुद्दा है. बांग्लादेश में हिन्दुओं का जीना मुहाल हो चुका है. उनके ऊपर अत्याचार हो रहे हैं. मोहम्मद यूनुस हिंदुओं की रक्षा नहीं कर पा रही है. उलटे भारत विरोधी अभियान में शामिल भी है. ऐसे में उसकी कान ऐंठवाने के लिए जयशंकर अमेरिका की उड़ान भर चुके हैं. इससे पहले अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी साफ कर चुके हैं कि बांग्लादेश को हिन्दुओं की सुरक्षा करनी ही होगी.
Tags: Bangladesh, EAM S Jaishankar, US News
FIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 06:03 IST